लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर बीते दिन बुधवार सुबह 4:30 बजे बिहार से दिल्ली जा रही स्लीपर बस टैंकर को बायीं तरफ से ओवरटेक करते समय जा भिड़ी। जिससे बस के दाहिने हिस्सा पूरी तरह उखाड़ गया उसके बुरी तरह परखच्चे उड़ गए। हादसे में दोनों वाहनों के चालक सहित 18 लोगों की मौत हो गई और 23 यात्री घायल हुए हैं। हादसे के बाद करीब 8 घंटे तक यातायात प्रभावित रहा।एआरटीओ प्रवर्तन एके सिंह ने जानकारी दी है कि राजस्थान के जोधपुर एनके टॉवर कोहिनूर सिनेमा के पास स्थित मेसर्स केसी जैन ट्रैवल की है। बस करन चंद्र जैन और केयर ऑफ महोबा के मवई खन्ना निवासी पुष्पेंद्र सिंह के पते पर परिवहन कार्यालय महोबा में दर्ज है। पुष्पेंद्र सिंह ने बताया है कि वो केसी जैन के कार्यालय में काम करता था। केसी जैन की कोरोना काल में मौत हो गई थी, इसके बाद नौकरी छोड़ दी थी। अब वह खेती-किसानी करता है। उनका कहना है की वो नहीं जानते कि बस उसके नाम है।
ऐसे हुआ हादसा –