वॉशिंगटन : अमेरिका में एक बार फिर गोलीबारी हुई है,जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं, 22 लोग घायल हुए है ऐसी भी खबर है। अग्निशमन विभाग ने जानकारी दी है कि गोलीबारी चीफ्स की सुपर बाउल जीत के लिए परेड और रैली के बाद हुई थी। घटना मिसौरी के कंसास शहर में हुई है। ख़बरों की मानें तो, जब चीफ्स के प्रशंसक यूनियन स्टेशन के पश्चिम में गैरेज के पास से गुजर रहे थे, तभी वहां गोलीबारी हुई थी और पुलिस ने हमले के बाद तीन हथियारबंद लोगों को हिरासत में लिया । अधिकारियों ने बताया है कि तीन घायलों की हालत गंभीर है।
अमेरिका में फिर से हुई गोलीबारी, हाई स्कूल में भी फायरिंग
प्रत्यक्ष दर्शी महिला पर आप बीती –
महिला ने बताया है कि जब गोलियां की आवाज आई तो हम वहां से भागकर एक लिफ्ट छिपी और सभी ने दरवाज़े बंद कर दिए। सभी ईश्वर से प्रार्थना कर रहे थे। वहां सब परेशान थे। हमें नहीं पता था कि वहां से निकलना कितना सुरक्षित होगा। थोड़ी देर बाद हमें लिफ्ट हिलने की आवाज आई तो जब लिफ्ट खुली तो अधिकारी खड़े थे। उन्होंने हमें सुरक्षित बाहर निकाला। मुझे दोबारा एक जीवन मिला, मैं बहुत खुश थी।कंसास गवर्नर लौरा केली ने लोगों से पुलिस द्वारा दिए गए निर्देेशों का पालन करने का आग्रह किया है। अमेरिका के अटलांटा हाईस्कूल की पार्किंग में भी गोलीबारी हो गई, जिसमें चार बच्चों को गोली मार दी गई।