राजकोट : आज गुरूवार को भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला जारी है। सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर चल रही है । हैदराबाद में पहला टेस्ट इंग्लैंड ने तो विशाखापत्तनम में दूसरा टेस्ट भारतीय टीम ने जीता था। तीसरे टेस्ट को जीतकर टीम इंडिया सीरीज में बढ़त हासिल करने उतरी है। यह मुकाबला राजकोट में खेला जा रहा है। भारत ने तीन विकेट पर 50 से ज्यादा रन बनाए हैं। टीम इंडिया को तीन झटके यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और रजत पाटीदार के रूप में लगे। एंडरसन की गेंद पर रोहित को भी एल्बीडब्ल्यू आउट दे दिया गया था। रोहित ने रिव्यू लिया और दिखा कि गेंद बल्ले से लगकर पैड पर लगी थी। ऐसे में फील्ड अंपायर को अपना फैसला पलटकर नॉटआउट करना पड़ गया। फिलहाल रोहित 29 रन और जडेजा चार रन बनाकर क्रीज पर हैं।
भारत को 33 के स्कोर पर तीसरा झटका लगा है। यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल के बाद रजत पाटीदार भी पवेलियन लौट चुके हैं। वुड ने यशस्वी और शुभमन को आउट किया, टॉम हार्टले ने रजत को पवेलियन भेजा। यशस्वी 10 रन, शुभमन खाता खोले बिना और रजत पांच रन बनाकर आउट हुए।