नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस वर्ष 2020 में जो कुछ भी आंदोलन के चलते हुआ था वैसा नहीं चाहती है। पिछली बार किसान दिल्ली में घुसकर सीमाओं पर सड़क पर बैठे थे। केंद्रीय गृहमंत्रालय ने पुलिस आयुक्त को किसानों को किसी भी सूरत में दिल्ली में नहीं घुसने देने के आदेश दिए हैं और इसके बाद पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के साथ निपटने का बंदोबस्त किया हुआ है।
आपको बतादें कि इस बार गाजीपुर, सिंघु व टीकरी बॉर्डर और नई दिल्ली जिले में ही 30 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात हुए हैं और खुद पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने सुरक्षा व्यवस्था की खुद कमान संभाली ली है। वे सुबह से ही बॉर्डरों पर पहुंचकर व्यवस्था की जानकारी ले रहे हैं। महत्वपूर्ण जगहों पर पिकेट व स्पेशल पेट्रोलिंग करवाई जा रही है।इस आंदोलन से निपटने के लिए पुलिसकर्मियोंं की 150 कंपनियों को सुरक्षा में तैनात किया गया है। अलावा लोकल पुलिस भी मौजूद है।