गाजियाबाद: गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर थाना पुलिस ने बीते दिन (गुरुवार) को बेहटा हाजीपुर के एक गोदाम में पशु कटान कर रहे सात तस्करों के साथ जमकर मुठभेड़ हुई है जिसके बाद सभी को गिरफ्तार किया गया है। यह मुठभेड़ चर्चा का विषय बन गया है। पुलिस ने 13 गोलियां भी चलाईं। इस बड़ी मुठभेड़ में सात गोली सात बदमाशों को एक जगह पर पैर में लगी है। जवाब में बदमाशों ने सात गोलियां चलाई थीं, जो निशाना नहीं लग सका,एक गोली पुलिस की गाड़ी में जाकर लगी।
लोनी बार्डर एसएचओ राजेंद्र त्यागी के अनुसार,तीन दिन पहले सलीम पहलवान के बेटे आदिल ने पुलिस को सूचना दी कि उन्होंने आमिर नाम के व्यक्ति को कबाडे़ के काम के लिए गोदाम किराए पर दिया था,लेकिन आमिर और उसके साथी कबाड़े की आड़ में पशु कटान करते थे। बीते दिन पौने 6 बजे गोदाम में पशु कटान होने की जानकारी पुलिस को मिली जब वहां पुलिस की दबिश हुई तो उन्हें कटान होता मिला। पुलिस को जैसे ही कटान करने वालों ने देखा तो आरोपियों ने गोलीबारी करना शुरू कर दिया। उनकी तरफ से सात राउंड फायरिंग हुई, जिसमें से एक गोली गाड़ी में लगी जबकि बाकी पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए। वहीं, पुलिस की तरफ से 16 राउंड गोली चली, जिनमें से सात गोली आरोपियों के पैर में लगी।
एसएचओ के अनुसार,अपनी गाड़ी में 6 से 7 पुलिसकर्मी लेकर गोदाम के गेट पर खड़े हो गए। आदिल से आवाज लगवाई गई गोदाम का छोटा गेट खुलवाया गया। गाड़ी अंदर घुसते ही आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। एक गोली गाड़ी में सीधे आगे आकर लगी।
इस मुठभेड़ में गोदाम में अंदर छिपे पांच आरोपियों के दायें और दो आरोपियों के पैर में घुटने के नीचे गोली लगीं हैं। घायल होने के बाद आरोपियों ने फायरिंग की और हथियार दाल दिए। जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

