देहरादून : आप सभी को हिंदी मशहूर फिल्म शोले में जेलर को सुरंग, पिस्तौल और हर बात की खबर देने वाले अभिनेता कैस्टो मुखर्जी का किरदार हरिराम… तो याद होगा ही। ऐसे कई मुखबिर जेलों में अब भी जेलरों के होते हैं जो जेल की हलचल की जानकारी रखा करते हैं। चुनावों के मद्देनजर अब इन ‘हरिराम’ को जेलों के राजनीतिक मिजाज को भांपने के लिए चौकन्ना रखने के निर्देश दिए गए हैं। इनके सहारे ही जेलर और जेल प्रशासन कैदियों की राजनीतिक चर्चाओं पर को देखेंगे। भविष्य में किसी प्रकार का विवाद होने की संभावना हो तो उसे समय से पहले से ही उसपर रोकथाम लग सके। जेल मुख्यालय ने चुनाव आयोग के निर्देशों के आधार पर सभी जेलों को निर्देश जारी किए हैं। चुनाव पूरे होने तक सभी जेलों से बंदियों के ट्रांसफर पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है। बतादें कि अब जेलों में रहने वाले बहुत से बंदी किसी न किसी राजनीतिक दलों की विचारधारा से जुड़ाव रखते हैं इसलिए वहां पर भी इस बात की संभावना रहती है कि किसी भी स्थिति में विचारों के भेद में विवाद न हो जाएं। ऐसे में सभी जेल प्रभारियों को बंदियों की इस राजनीतिक कानाफूसी पर विशेष ध्यान देने के भी आदेश दिए गए हैं। कर्मचारियों को भी इस संबंध में सभी जेलों में ब्रीफिंग की जाएगी। इसके साथ ही सबसे अहम निर्देश कैदियों की राजनीतिक कानाफूसी को लेकर दी है।
Related Posts
मॉल के बाहर मिला महिला का शव,मचा हड़कंप
राजधानी दून से बड़ी वारदात सामने आई है जहां हाथीबड़कला क्षेत्र में महिला का शव मिला है। जिसकी दुष्कर्म के…
कुछ ही देर में सीएम धामी की जनसभा,हुआ नामांकन
भाजपा ने बागेश्वर उपचुनाव में पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वर्गीय चंदनराम दास की पत्नी को प्रत्याशी बना मैदान में उतारा है।…
उत्तराखंड में UCC लागू करने की नियमावली लगभग तैयार, समीक्षा बैठक जल्द
उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता की नियमावली तैयार करने का काम आखिरी मोड़ पर आ गया है। सीएम पुष्कर सिंह…