आगरा : सभी राज्यों में ठंड का प्रकोप जारी है। इसी के चलते बच्चों को स्कूल जाना बेहद मुश्किल हो रहा है। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में सर्दी और शीतलहर चल रही है। इसी वजह से स्कूल के छात्रों को बड़ी राहत मिली है। अभी तक यूपी बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड समेत अन्य बोर्ड के 5वीं कक्षा तक के विद्यालय 20 जनवरी तक बंद थे और अब कक्षा 8वीं तक के स्कूलों का अवकाश भी बढ़ाया गया है।
आगरा के जिलाधिकारी भानूचंद्र गोस्वामी ने ने सचिव बेसिक शिक्षा के निर्देश पर 16 जनवरी को 8वीं तक के विद्यालयों का अवकाश का एलान हुआ है। 17 को गुरु गोविंद सिंह जयंती का पूर्व घोषित अवकाश है। अब विद्यालय 18 जनवरी से खुलेंगे।