जम्मू: पूरा देश आज कल राममय है, इसी बीच भक्त देश की जनता अपने अपना अलग अंदाज़ से अपनी भावनाओं को विकट कर रहे हैं। वहीँ सर हिन्दू भक्त ही नहीं बल्कि जम्मू कश्मीर की मुस्लिम छात्रा सैयद बतूल जहरा ने भी रामभक्ति को ज़ाहिर किया है। अपनी मातृभाषा पहाड़ी में सैयद बैतूल ने राम भजन गाया है। इसका वीडियो छात्रा ने सोशल मीडिया पर भी साझा किया है, जो जमकर वायरल भी हो रहा है। यूजर्स छात्रा की खूब तारीफ की है। छात्रा बतूल उत्तरी कश्मीर के उड़ी क्षेत्र की रहने वाली हैं और कॉलेज में प्रथम वर्ष में पढ़ाई कर रही है।
सर्जिकल स्ट्राइक जहां हुई थी उड़ी अब राम भजन के लिए मशहूर हो रहा है। अपने 52 सेकंड के वीडियो से बतूल ने उड़ी को सुर्खियों में ले आया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 दिन का व्रत रख रहे हैं। उन्होंने यह संकल्प राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के नेक आमद के लिए किया है। ऐसा कहकर फिर जहरा ने इसके बाद पहाड़ी में राम भजन गाया।
‘क्यों गया ज़हरा ने राम भजन जहर ?