अयोध्या : प्राण प्रतिष्ठा समारोह हो चुका है जिसके बाद आज मंगलवार सुबह 3 बजे से ही मुख्या द्वार पर भटकों का सैलाब उमड़ पड़ा. राम लला के दर्शन के लिए सभी बेहद उत्साहित होकर कड़ी ठण्ड में भी घंटों द्वार पर खड़े रहे। सुबह अयोध्या के राम मंदिर में रामलला भक्तों को दर्शन दे रहे हैं।
राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने बताया है कि आज मंगलकार मंदिर सुबह 6:30 बजे आरती के बाद मंदिर खोला गया जैसे ही मंदिर खुला दर्शन के लिए भक्त उमड़ पड़ी और बड़ी संख्या में भक्त राम।लला के दर्शन के लिए दो तीन दिनों से रुके हुए थे। दोपहर में मंदिर एक घंटा पहले ही खोला गया है। पहली पाली में ही 50 हजार से अधिक भक्त दर्शन कर चुके हैं।