अयोध्या : अयोध्या में सोमवार को. श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर गोरक्षनगरी भी राममय हो गई थी। इसको लेकर बाजार में भी बेहद धूम देखि गई। 14 करोड़ रुपये से अधिक के कारोबार के अंदाज़े में झालर, झंडे और गुब्बारे समेत भगवा सजावट के अन्य सामान की कमी पाई गई।
इस धार्मिक उत्सव को देखते हुए व्यापारियों ने पूरी तैयारी भी की हुई थी। जहां एक पहले रविवार को ही दुकानों में भगवा झंडे, गुब्बारे, झालर और फूलों में कमी आ गई। उत्सव में सामान कम पड़े तो दाम चार गुने हो गए, फिर भी लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ।
नखास चौक, गीता प्रेस और पांडेयहाता में झंडे और गुब्बारे की 150 से अधिक दुकानें लगी थीं, लेकिन सोमवार को भगवा ध्वज और गुब्बारे के लिए लोगों को दुकानों के चक्कर लगाने पड़े। फिर भी कईयों को मायूस लौटना पड़ा। प्रिंटेड ध्वज तो रविवार को ही बाजार में समाप्त हो गए थे ,भगवा झालर भी खूब बिकी। एक थोक दुकानदार ने कहा कि उन्होंने 15 लाख की झालर बेच दी है।