Covid-19 Update: 47 नए संक्रमित, एम्स ऋषिकेश में एक मरीज की मौत ने दम तोड़ा

ऋषिकेश : उत्तराखंड में प्रदेश में कोरोना का खतरा कुछ सक्रिय दिख रहा है बीते 10 दिन में अब प्रदेश में एक कोरोना मरीज की मौत हुई है। बीते 24 घंटे के भीतर 47 नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जबकि 18 मरीज ठीक भी हुए हैं। कोरोना की तीसरी लहर में कुल संक्रमितों की संख्या 93983 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, शुक्रवार को 1257 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है।

पांच जिलों में 47 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। देहरादून जिले में सबसे अधिक 30 मामले मिले हैं। हरिद्वार में आठ, नैनीताल में चार, पौड़ी में दो, टिहरी जिले में तीन संक्रमित मिले हैं। एम्स ऋषिकेश में भर्ती एक संक्रमित ने दम तोड़ा है। 27 जून के बाद प्रदेश में कोरोना मरीज की मौत हुई है। तीसरी लहर में मृतकों की संख्या 279 हो गई है। 18 मरीजों ने संक्रमण को मात दी है। इन्हें मिला कर 90043 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 10 जिलों में 325 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *