लखनऊ : आज सोमवार को एक कार्यक्रम के दौरान यूपी डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण होना यह भाजपा का वैचारिक मुद्दा रहा है। देश में करोडो लोग हैं जो इस आंदोलन से जुड़े हैं। यह भावनाओं का मुद्दा है चुनावों का मुद्दा न बनाया जाए। यदि चुनावों में इसके फायदे की बात करें तो इसका लाभ उनको नहीं होगा जिन्होंने राम को काल्पनिक कहा था। जिन्होंने कार सेवकों पर गोली चलवाई थी। डिप्टी सीएम ने कहा कि 2017 में यूपी के इन लड़कों की जोड़ी यूपी देख चुकी है। अब यूपी के ये लड़के बूढ़े हो गए हैं। वर्ष 2017 में जब ये हमें नहीं रोक पाए तो अभी इस प्रचंड लहर में हमें नहीं रोक पाएंगे। हम यूपी की सभी 80 की 80 सीटें भाजपा जीतने जा रहे हैं।
उन्होंने ये भी कहा कि बसपा को लेकर हमारे पास रणनीति है। इसका हम मंच पर खुलासा नहीं करेंगे और यह तय है कि यदि सपा, बसपा और कांग्रेस तीनों मिल भी जाएं तब भी बीजेपी सभी 80 सीटें जीतने जा रही है। हम कड़े कानून बनाने डिप्टी सीएम ने ये भी कहा कि पेपर लीक पर सरकार ने कड़े कदम उठाए और छह माह में फिर से भर्ती कराने का आदेश जारी किया है। भविष्य में ऐसा दुबारा न हो इस पर कड़े कदम उठाए जाएंगे।