देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक आज सोमवार को होने वाली है। जिसमें रायपुर में सेंट्रल विस्टा की तर्ज पर विधानसभा, सचिवालय समेत सभी निदेशालयों के निर्माण के लिए मास्टर प्लान के अलावा सर्विस सेक्टर पॉलिसी और कर्मचारी सेवाओं से संबंधित विभिन्न नियमावली के प्रस्ताव रखने की उम्मीद है। आगामी आठ और नौ दिसंबर को फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट देहरादून में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट डेस्टिनेशन उत्तराखंड की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एयरपोर्ट और आयोजन स्थल का निरीक्षण किया है सभी तैयारियों पर ख़ास नज़र डाली है। सीएम ने कार्य में जुटे लोगों से बातचीत भी की है।
दूसरी तरफ पांच राज्यों की विधानसभा के चुनावी नतीजे से उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों परबीजेपी की उम्मीद बढ़ गई है। मध्यप्रदेश और राजस्थान सरीखे बड़े राज्यों के साथ छत्तीसगढ़ में भाजपा की शानदार जीत हुई है। भाजपा के तीन राज्यों में सत्ता हासिल करने से प्रदेश में भाजपाइयों की खुशी साफ़ देखि जा सकती है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट से लेकर आम कार्यकर्ताओं ने ख़ुशी जाहिर की है और लोकसभा चुनाव की तैयारी कर रहे संगठन को एक नया हौसला मिला है।