लखनऊ : यूपी में सभी पार्टियों ने विधानसभा चुनाव के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। और सभी पार्टियां कई चरणों में होने वाले चुनाव केलिए अपने अपने उम्मीदवारों की सूची जारीकर रही हैं। इसी बीच आज बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने चुनाव के दुसरे चरण के लिए अपने 51 उम्मीदवारों की सूची ज़ारी की है। प्रत्याशियों के नामकी घोषणा करने के बाद मायावती ने इस बार के विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का नारा भी दिया , मायावती कहा कि इस बार पार्टी का नारा होगा ,” हर पोलिंग बूथ है बीएसपी को सत्ता में लाना है “
बीएसपी सुप्रीमों नें पार्टी कार्यकर्ताओं से यह भी कहा कि 2022 में बीएसपी सरकार के लिए मेहनत करें। दुसरे चरण के प्रत्याशियों की सूची से पहले बहुजन समाज पार्टी ने 19 जनवरी को पहले चरण के उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की थी। इसमें मेरठ, आगरा, गाजियाबाद, बागपत, हापुड़,शामली, मुजफ्फरनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा की विधानसभा सीटें शामिल हैं। बीएसपी ने रा2007 के चुनावों की तरह ही इस बार भी दलित, मुस्लिम के साथ ही ब्राह्मण वोटरों को लुभाने की कोशिश की है। क्योंकि 2007 के विधानसभा चुनाव में ब्राह्मणों ने बीएसपी को वोट दिया और बीएसपी सत्ता में आई थी। जिसके बाद बीएसपी का ब्राह्मणों के प्रति रूझान बढ़ा और वह दलित-मुस्लिम- ब्राह्मण के जातिगत समीकरण के साथ इस बार भी चुनावी मैदान में उतरना चाहती है।बसपा के पहले चरण की सूची में शामली की थानाभवन सीट से जहीर मलिक, मुजफ्फरनगर की खतौली सीट से करतार सिंह भड़ाना, मेरठ शहर से मोहम्मद दिलशाद, बागपत से अरुण कसाना, गाजियाबाद की साहिबाबाद सीट से अजीत कुमार पाल, गाजियाबाद से कृष्ण कुमार शुक्ला उर्फ केके शुक्ला और हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर सीट से मदन चौहान को टिकट दिया गया है।

