मेरठ और आसपास के जिलों में हनीट्रैप के कई मामले बढ़ते दिख रहे हैं। ऐसे मामलों में फंसकर लोग ब्लैकमेल की चपेट में आ रहे हैं। इनके गैंग में शामिल महिलाएं लोगों को अपने जाल में फसाकर दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराने की धमकी देकर मोटी रकम वसूल रहीं हैं।।
ऐसा ही एक मामले का मेरठ पुलिस ने दिल्ली से चलाए जा रहे एक बड़े गैंग का भण्डाफोड़कर किया है जो गैंग लोगों को अपने जाल में फंसाकर उनसे ठगी कर रहा था। गैंग में शामिल दो महिलाओं समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अभी आरोपियों को कोर्ट से जेल भेजा गया। मेरठ की यह घटना आपके लिए सबक साबित हो सकती है। आइए बताये कैसे आप ऐसे फ्राॅड काॅल से सावधान रह सकते हैं।
हुआ ये की एक ने दोस्ती करके लोगों को हनीट्रैप में फंसाकर रुपये ऐंठने वाला गैंग दरअसल खुद अपने जाल में फंस गया। गैंग की सदस्य सुमैया उर्फ शालू ने मेरठ के परतापुर निवासी युवक के साथ होटल में शारीरिक सम्बन्ध भी बना लिए जिसके बाद वो थाने में दुष्कर्म की तहरीर देने पहुँच गई और फिर जांच हुई तो एक बड़े गैंग का खुलासा हुआ। पुलिस ने दो महिलाओं समेत गैंग के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया। कोर्ट ने आरोपियों को जेल भेज दिया।