बरेली की डेलापीर फल मंडी में बीते दिन बृहस्पतिवार रात भीषण आग लगने से 28 दुकानें जलकर राख हो गई। जिन दुकानों में आग लगी, उनमें से अधिकतर के मालिक फलों के आढ़ती हैं।यहाँ से मंडल के कई शहरों व कस्बों में फलों की आपूर्ति होती है। दुकानों में कम से कम दो-दो सौ क्रेट फल रखे थे। सबसे ज्यादा नुकसान कीवी और खजूर के थोक विक्रेताओं का हुआ। इनमें सुभान अली व मेहंदी जैसे आढ़ती शामिल थे। उन्होंने कहा कि कीवी की खेप पूरी तरह नष्ट हो चुकी है।
आपको वातादें कि खुद फ्रूट एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहम्मद आफताब ने बताया है कि बीती रात साढ़े 11 बजे मौके पर पहुंचे और नुकसान की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि ब्लॉक सी की 28 दुकानों में 42 व्यापारियों का माल रखा था, जो नष्ट हो गया। व्यापारियों के बही खाते भी जल गए। कोई रो रहा था तो कोई नम आंखों से अपनी जलती दुकान देख रहा था। कई व्यापारियों ने दमकल टीम के देर से पहुंचने पर एतराज जताया।