ऋषिकेश : तपोवन क्षेत्र के एक होटल में तब हड़कंप मच गया जब वहां एक विदेशी महिला ठहरी थी उसे कोरोना पॉज़िटिव पाया गया। महिला को होटल में ही क्वारंटीन कर दिया गया है वहीँ प्रशासन ने होटल प्रबंधन को नई बुकिंग पर रोक लगा दी है। फिर महिला की कोरोना की जांच की जाएगी।
बीती आठ जनवरी को ऑस्ट्रेलिया से एक महिला अपनी मां के साथ तपोवन क्षेत्र में योग ट्रेनिंग लेने पहुंची थी जहां उसने गंगा किनारे स्थित शहर के एक होटल में ठहरी थी। महिला ने शहर के किसी निजी लैब में अपनी जांच कराई जिसमें वो कोरोना पॉज़िटिव निकली है। इसकी सूचना होटल प्रबंधन ने प्रशासन व एलआईयू को दी।