दून में एच1एन1 पॉजिटिव स्वाइन फ्लू के दो बच्चे भर्ती

देहरादून : देश में फिर से कोरोना के नए वैरिएंट JN1 का ख़तरा बढ़ा हुआ है इसी बीच प्रदेश की राजधानी देहरादून के दून अस्पताल में एच1एन1 पॉजिटिव दो बच्चे भर्ती हुए हैं। इन बच्चों को आइसोलेट किया गया है जिनका इलाज जारी है। इन्फ्लुएंजा-ए के मरीज लगातार पॉजिटिव पाए जा रहे हैं साथ ही इन मरीजों में इन्फ्लुएंजा-ए के सब-टाइप की जांच भी हो रही है। इन सभी में ज्यादातर एच1एन1 रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है। जो स्वाइन फ्लू को दर्शाता है।

खबर है कि दून अस्पताल के बालरोग विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर मेजर डॉ. गौरव मुखीजा ने बताया है कि भर्ती बच्चों की इन्फ्लुएंजा-ए की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी इसके बाद दोनों बच्चों में इन्फ्लुएंजा-ए के सब टाइप की जांच की गई। इसमें दोनों बच्चों में एच1एन1 सब-टाइप पॉजिटिव पाया गया। जो स्वाइन फ्लू को प्रजेंट करता है।यह एक व्यक्ति से दूसरे में फैल सकता है।

सावधानी –
मरीज़ों को कही थूकना नहीं कहहिये और शरीर को साफ़ रखना जरुरी है। खांसते-छींकते समय मुंह पर कपड़ा या रूमाल रखें। भीड़ वाली जगह पर जाने से बचें। गर्म कपड़े पहने रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *