देहरादून : शिक्षा विभाग में वित्तीय वर्ष 2024-25 में शिक्षकों और कर्मचारियों के 10 हजार पदों पर भर्तियां होने वाली हैं । शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि विभाग की तरफ से इसकी कवायद शुरू हो गई है। प्राथमिक, माध्यमिक शिक्षा एवं समग्र शिक्षा के तहत विभिन्न संवर्ग के इन खाली पदों को भरने के लिए दिशा-निर्देश जारी हुए हैं।
शिक्षा निदेशालय में विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक में मंत्री ने अधिकारियों से खाली पदों का विवरण दिया है। धन सिंह रावत ने कहा कि ‘बेसिक से लेकर माध्यमिक तक लगभग 10 हजार पद खाली हैं। वित्तीय वर्ष 2024-25 में भरने का निर्णय लिया गया है। प्रदेश के अधिक से अधिक बेरोजगारों को रोजगार दिया जा सके।शिक्षा मंत्री रावत ने कहा है कि, केंद्र सरकार के सहयोग से संचालित समग्र शिक्षा के तहत प्रदेशभर में विभिन्न श्रेणी के 1580 पद खाली हैं, बीआरपी-सीआरपी के 955 पद, रिसोर्स पर्सन आईईडी के 161 एवं लेखाकार कम सर्पोटिंग स्टॉफ के 363 पदों को भरना है। चतुर्थ श्रेणी के पदों पर संबंधित ब्लॉक के अभ्यर्थियों को ही मौका दिया जाएगा।