अमेठी जिले के बाजार शुकुल थाना क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर आज शनिवार की सुबह एक डबल डेकर बस अनियंत्रित हुई और पलट गई। इस हादसे में महिलाओं और बच्चों सहित करीब 30 लोग घायल हुए हैं।घायलों को बाजार शुकुल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है।
वहां से कुछ घायलों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल गौरीगंज लाया गया है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मुजफ्फरपुर से एक डबल डेकर बस दिल्ली जा रही थी। यह बस न्यू इंडिया ट्रेवल की बताई जा रही है।
बस जब आज शनिवार की सुबह करीब 4:30 बजे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर बाजार शुकुल थाना क्षेत्र में किलोमीटर 68 के करीब पहुंची तभी चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में महिलाओं, बच्चों सहित करीब 30 लोग घायल हुए हैं।पुलिस मौके पर आई और स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने घायलों को सीएचसी शुक्ल बाजार पहुंचाया। जहां से कुछ लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। थाना अध्यक्ष का कहना है कि घायलों का इलाज सीएससी में चल रहा है। कुछ लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।