तमिलनाडु में बहुजन समाज पार्टी के नेता के. आर्मस्ट्रॉन्ग की हत्या होने के बाद अब पार्टी के नेता और कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे हैं साथ ही बसपा ने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की। आर्मस्ट्रॉन्ग की उनके आवास के बाहर ही बेरहमी से हत्या की गई है। यह घटना बीते दिन शुक्रवार को हुई जिसके बाद पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ अपने आवास के सामने थे, तभी दो बाइक पर सवार छह लोग आए और आर्मस्ट्रॉन्ग पर धारदार हथियारों से दर्दनाक तरह से खोप दिया।
BSP प्रदेशाध्यक्ष की बेरहमी से हत्या, कार्यकर्ताओं का हंगामा, राहुल ने जताया दुख

इस घटना से नाराज बसपा के कार्यकर्ताओं ने चेन्नई में राजीव गांधी सरकारी अस्पताल के बाहर सड़क को जाम कर दिया। बसपा नेता की हत्या पर कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने प्रतिक्रिया दी। राहुल गांधी ने आरोपियों को न्याय के कठघरे में लाने की अपील की। राजीव गांधी सरकारी अस्पताल के बाहर प्रदर्शन कर रह हैं और कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लेलिया है साथ ही मामले में सीबीआई जांच की मांग करते हुए अस्पताल के बाहर जारी प्रदर्शन के कारण पूनमल्ली हाई रोड में ट्रैफिक जाम लग गया।
इस घटना के बाद सीएम स्टालिन ने कहा, “बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आर्मस्ट्रॉन्ग की हत्या चौंकाने वाली और बेहद दुखदाई है। पुलिस ने रातोंरात हत्या में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मैं आर्मस्ट्रॉन्ग की पार्टी, परिवार, रिश्तेदारों और दोस्तों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। मैंने पुलिस अधिकारियों को दोषियों को कानून के अनुसार न्याय के कटघरे में लाने का निर्देश दिया है।”
नेता राहुल गांधी ने भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शोक जताया। राहुल ने कहा, “बसपा के तमिलनाडु अध्यक्ष के. आर्मस्ट्रॉन्ग की निर्मम हत्या से गहरा सदमा लगा है। उनके परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी संवेदनाएं।