वेब सीरीज ‘मिर्जापुर 3’ का दर्शकों को बेहद इंतज़ार है। कालीन भैया (पंकज त्रिपाठी) हो या शरद (अंजुम शर्मा), सभी से दर्शक सीधे तौर पर जुड़ाव फील करते हैं इस वेब सीरीज़ ने ददरशकों को बेहद मनोरंजित किया था अपनी पिछली दो सीज़न में। शानदार सीजन के बाद अब यह सीरीज और ज्यादा मसालेदार अंदाज में अपने तीसरे सीजन लेकर आने वाली है। बीते दिन मंगलवार को मुंबई में आयोजित हुए प्राइव वीडियो के इवेंट में मिर्जापुर की स्टारकास्ट नजर आई और सभी ने आगामी सीजन के प्रति उत्साह जताया। अली फजल ने सीरीज की खूबियों का जिक्र किया और कहा कि नया सीजन और मजेदार होने वाला है।
दो सीजन से ज्यादा मसालेदार होगा ‘मिर्जापुर 3 सीज़न
एक साथ मिले स्टार कास्ट –
श्वेता त्रिपाठी, पंकज त्रिपाठी, अली फजल, रसिका दुग्गल और विजय वर्मा सहित ‘मिर्जापुर’ के सारे सितारे एक जगह इकठ्ठे हुए। अभिनेता अली फजल ने सीरीज को लेकर कहा, ‘आखिरकार हम वापस आ गए हैं और सीरीज के तीसरे सीजन में दर्शकों के लिए और भी मसाला है।