नोएडा : रेव पार्टी में सांपों के जहर सप्लाई करने के मामले में जेल में बंद यूट्यूबर एल्विश यादव को बीते दिन को हाई सिक्योरिटी बैरक में शिफ्ट किया गया था गौरतलब है कि बीते रविवार को एल्विश को लुक्सर जेल के क्वारंटीन बैरक में रखा गया था। अब एल्विश की तरफ से कोर्ट में जल्द ही जमानत याचिका दाखिल होगी।
इसके साथ ही एल्विश की गिरफ्तारी के बाद सोशल मीडिया पर उसके विरोधी और समर्थक आमने-सामने हैं और विरोधी नोएडा पुलिस की गिरफ्तारी को सपोर्ट दे रहे हैं वहीँ गिरफ्तारी को सुनियोजित साजिश करार दे रहे हैं। ईश्वर समेत दो लोगों से नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मंगलवार देर रात पुलिस ने उनसे पूछताछ शुरू की। ईश्वर को एल्विस का साथी बताया गया है। सांपों के जहर सप्लाई करने के मामले में घिरे एल्विश को नोएडा पुलिस ने बीते दिन रविवार को गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में लुक्सर जेल में भेज दिया गया है। रविवार को उसे पहले दिन क्वारंटीन बैरक में रखा गया लेकिन इसके बाद एलवीश को सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उसे जेल में बनी अति सुरक्षित बैरक में शिफ्ट कर दिया गया। इस बैरक में पहले से तीन अन्य लोग बंद है, जो दूसरे जिलों से ट्रांसफर होकर आए हैं। वहीं, सोमवार दोपहर को पिता राम अवतार यादव बेटे से मिलने जेल पहुंचे। दोनों में काफी देर तक बात हुई। इस दौरान दोनों भावुक भी हो गए। इस मामलें में अंदाजा लगाया जा रहा है कि पूछताछ के बाद से एल्विष के करीबियों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। इसमें हरियाणवी गायक फाजिलपुरिया का नाम सबसे ऊपर है। इसके अलावा अन्य दो-तीन लोग भी पुलिस के रडार पर हैं। इसकी जांच चल रही है कि सांप और उनके जहर के साथ सपेरे बुलाने वाले एल्विश के अलावा कौन लोग थे।