बदायूं : बदायूं में दो बच्चों की हत्या के मामले में आरोपी जावेद को सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया जहां उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। आपको बतादें कि हत्या के आरोपी और मुठभेड़ में मारे गए साजिद के भाई जावेद ने बीते दिन बृहस्पतिवार को बरेली में नाटकीय ढंग से समर्पण किया था।
उसे दोपहर के समय बदायूं लाया गया और पुलिस की हिरासत में आने के बाद उससे पूछताछ की गई। जावेद ने खुद को निर्दोष बताया, जबकि साजिद को हत्यारा बताता रहा। जावेद ने बताया कि साजिद मानसिक रूप से बीमार रहता था। वह बच्चों से बेहद नफरत किया करता था और बच्चो को देखकर गुस्से में आ जाता था। जावेद से पूछताछ के बाद पुलिस ने बताया है कि जो कारण जावेद ने बताया है वो परिजन को संतुष्ट नहीं कर रहा हैं। बच्चों के पिता विनोद कुमार, दादी मुन्नी देवी और मां संगीता का कहना है कि साजिद के मानसिक रूप से बीमार होने और बच्चों से नफरत करने की बात झूठी है। एसएसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया है कि अब तक जावेद ने जो बताया है हम उसको क्रॉस चेक कर रहे हैं। निष्कर्ष तक पहुंचने के लिए पुलिस हर पहलू को खंगालेगी। सिर्फ बयानों से ही जांच पूरी नहीं होगी।