अमेठी जिले में लखनऊ-सुल्तानपुर-वाराणसी रेल ट्रैक पर निहालगढ़ के पास आई तकनीकी कमी से दूसरे दिन भी ट्रेनों के परिचालन पर इसका प्रभाव पड़ा है। लखनऊ-सुल्तानपुर-वाराणसी रेल ट्रैक पर एक कोच में तकनीकी दिक्कत आने के बाद कोच को धक्का देकर स्टेशन तक पहुंचाया गया और इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
कहा जा रहा है कि यह वीडियो निहालगढ़ स्टेशन के पहले का है। कोच में तकनीकी कमी आने के बाद कर्मियों में अफरातफरी मच गई। किसी तरह धक्का देकर कोच को स्टेशन पहुंचाया गया। दूसरे इंजन की डिमांड की गई है। इस मामले में कोई भी अधिकारी मुंह खोलने को तैयार नहीं है।