नई दिल्ली : आज से मई महीने की शुरुआत हो गई है। नए महीने के साथ वित्तीय जगत से जुड़े कई बदलाव होंगी बदलाव होने वाले हैं। ये परिवर्तन सीधे आम आदमी को झेलना पड़ेगा। मई महीने में सिलेंडर की कीमतों में बदलाव हुआ है। म्युचुअल फंड निवेशकों और बैंक ग्राहकों से जुड़े कई नियम भी बदलने वाले हैं। मई महीने में कुछ बैंकों के बचत खातों पर लगने वाले शुल्क बढ़ोतरी हुई है। कुछ बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए यूटिलिटी भुगतान पर सरचार्ज भी लग सकते हैं। वरिष्ठ नागरिकों की सावधि जमा के डेडलाइन में भी परिवर्तन हो सकता है.पेट्रोलियम कंपनियां हर महीने पेट्रोल-डीजल और एलपीजी के कमर्शियल व घरेलू सिलेंडरों की कीमतों को देखती हैं जहां सरकार ने सुबह ही वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 19 रुपये की कटौती की गई है। देश में लोकसभा चुनाव चल रहे हैं ऐसे में पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में होने वाले किसी भी बदलाव पर आम आदमी की नजर बनी रहेंगी।
क्या आज से आम आदमी की जेब हो ढीली ?, नए नियम बजट हिलाएंगे
