नई दिल्ली : घरेलू शेयर बाजार में आज गुरुवार को जोरदार एक्शन देखा गया है। मंथली एक्सपायरी के दिन प्रमुख इंडेक्स लाल निशान पर बंद किए गए हैं। आज बृहस्पतिवार कारेाबारी सेशन के बाद सेंसेक्स 359.64 अंक यानी 0.50% गिरकर 70,700.67 के स्तर पर बंद हुआ।
निफ्टी 101.36 अंक या 0.47% फिसलकर 21,352.60 के स्तर पर बंद हुआ है। बाजार में सबसे ज्यादा बिकवाली आईटी सेक्टर के शेयरों में दिखी।
निफ्टी ऑटो, निफ्टी मीडिया, निफ्टी मेटल, निफ्टी पीएसयू बैंक और निफ्टी रियल्टी के शेयर हरे निशान पर बंद हुए।