अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से चीन, कनाडा और मैक्सिको पर टैरिफ लगाए जाने सहमा बाजार आज मंगलवार को हरे निशान पर आ गया है। हरे निशान पर खुलने के बाद कनाडा और मैक्सिको को ट्रंप की ओर से दी गई राहत के बाद घरेलू शेयर बाजार में मजबूती आई है। सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 552.6 अंक उछलकर 77,739.34 अंक पर आ गया, जबकि निफ्टी 173.15 अंक चढ़कर 23,534.20 अंक पर पहुंच गया। इसके अलावा रुपया शुरुआती कारोबार में 13 पैसे की बढ़त के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 86.98 डॉलर पर आ गया। बीते दिन यह रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया था। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक सोमवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 3,958.37 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से इंफोसिस, टाटा मोटर्स, लार्सन एंड टूब्रो, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अदाणी पोर्ट्स, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक और टाटा स्टील के शेयरों में सबसे अधिक तेजी आई।
घरेलू शेयर बाजार में फिर मजबूती, सेंसेक्स में लगाई छलांग, निफ्टी उछला
