संसद की कार्यवाही शुरू हो गई है। लोकसभा में फिलहाल प्रश्नकाल जारी है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, ‘भारत का संविधान किसी के पिता जी का नहीं है। असदुद्दीन ओवैसी को इस गलतफहमी में नहीं रहना चाहिए। नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं, ये देश कानून से चलेगा। कोई भी समाज, चाहे वो मुस्लिम हो या हिंदू, कानून से ऊपर नहीं है। किसी को भी कानून से ऊपर बनने का प्रयास नहीं करना चाहिए। जो कानून कहेगा वह वक्फ बोर्ड में होगा… वे सामाजिक समानता के बारे में कांग्रेस से जाकर पूछें, कोई भी समाज कानून से ऊपर नहीं है… देश डर से नहीं चलता, देश कानून से चलता है।’आज लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव पेश किया। उन्होंने कहा, ‘मैंने UGC के उन प्रस्तावों के खिलाफ लोकसभा में कार्यस्थगन प्रस्ताव पेश किया, जो राज्यों की शक्तियों को सीमित करता है। जब से भाजपा ने केंद्र में सरकार बनाई, उस दिन से वे शिक्षा का सांप्रदायिकरण करने की कोशिश कर र,हे हैं
संसद की कार्यवाही शुरू,राष्ट्रपति के अभिभाषण पर आज पीएम मोदी जा जवाब
