उत्तराखंड में एक साल के दौरान युवा बेरोजगारी में 4.4 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई हुई है। यह खुलासा पीरियोडिक लेबर फोर्स सर्वे (पीएलएफएस) रिपोर्ट में भी हुआ है। उत्तराखंड ने राष्ट्रीय औसत को भी पीछे छोड़ दिया है। धामी सरकार का सरकारी और गैर सरकारी रोजगार देने पर फोकस है। सर्वेक्षणों के आंकड़ों में सरकार के ये प्रयास दिखाई दिया हैं। उत्तराखंड में बीते एक वर्ष में रोजगार के अवसर बढ़ने से बेरोजगारी घटी है। सभी आयु वर्गों पर नजर डालें, तो इसकी दर 4.5 फीसदी से घटकर 4.3 प्रतिशत पर आ गई है। 15-29 वर्ष के आयु वर्ग में 14.2 से घटकर 9.8 प्रतिशत पर आ गई है। 15-29 वर्ष के आयु वर्ग में श्रमिक जनसंख्या अनुपात 27.5 प्रतिशत से बढ़कर 44.2 प्रतिशत हो गया है। युवाओं को रोजगार के अधिक अवसर मिले हैं। इसी प्रकार 15-59 वर्ष के आयु वर्ग में श्रमिक जनसंख्या अनुपात 57.2 प्रतिशत से बढ़कर 61.2 प्रतिशत पहुंच गया है,पड़ोसी राज्य हिमाचल में यह बढ़ी है, जबकि अखिल भारतीय बेरोजगारी दर उत्तराखंड से अधिक है। सरकारी क्षेत्र में ही 16 हजार से अधिक युवाओं को हमने नियुक्ति दी है। निजी क्षेत्र में भी यह सिलसिला शुरू हो चुका है।
Related Posts
यमुनोत्री धाम रानाचट्टी पर फसे श्रद्धालु,सरकार के खिलाफ हुई नारेबाजी
यमुनोत्री: गौरतलब है कि पूरे 25 घंटे बाद यमुनोत्री हाईवे खुला था जिसे किसी कारणवश फिरसे बंद किया गया अब…
सीएम आवास पर कांग्रेस का प्रदर्शन,हुए गिरफ्तार
देहरादून :’ अंकिता हत्याकांड मामले में वीआईपी के नाम का खुलासा करने और सीबीआई जांच की मांग के लिए आज आक्रोश…
मंत्री के पीआरओ और गनर पर हुआ मुकदमा,जानिए मामला !
देहरादून : कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और युवक के बीच झगड़ा मारपीट के बाद एक वीडियो वायरल हुआ है जिसपर…