27 सितंबर यानी आज शुक्रवार से भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में दूसरा टेस्ट खेला गया है। टीम इंडिया फिलहाल सीरीज में 1-0 से आगे है। पहला मुकाबला रोहित एंड कंपनी ने 280 रन से अपने नाम किया था। वहीं, बांग्लादेश के लिए भी यह मैच बेहद महत्वपूर्ण है। अगले साल होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की रेस में बने रहने के लिए बांग्लादेश को हर हाल में जीत जरूरी है। कानपुर में भारी बारिश की वजह से खेल को रोका गया। पहले खराब रोशनी की वजह से खेल रोका गया था। इसके थोड़ी देर बार वहां बारिश शुरू हो गई। पूरे मैदान को कवर्स से ढक दिया गया है। बांग्लादेश ने तीन विकेट पर 107 रन बना लिए हैं। फिलहाल मोमिनुल हक 40 रन और मुशफिकुर रहीम छह रन बनाकर क्रीज पर हैं।
तेज़ बारिश के कारण पहले दिन का खेल जल्द हुआ समाप्त,बांग्लादेश का स्कोर 107/3
![](https://missionexpress.in/wp-content/uploads/2024/09/images-2024-09-27T150841.581.jpeg)