ब्यूटी पॉर्लर में घुसा सिरफिरा आशिक, महज पांच मिनट में हत्या कर भागा 

शादी की ख़ुशी में दिल में कई अरमानो को लिए जब काजल बियुटी पार्लर पहुंची थी। तब उसने नहीं सोचा था कि पड़ोस में रहने वाले जिस लड़के से वह कभी एक-दो घड़ी बात कर लेती थी, वही उसकी जिंदगी के सबसे खुशनुमा दिन में मौत का फरमान लेकर आया। हत्यारे दीपक के सिर पर खून सवार था कि वह किसी की बात सुनने तक को राजी नहीं था। गेस्ट हाउस में मौजूद लोगों का कहना था आरोपी दीपक अपने दो दोस्तों के साथ शाम करीब पांच बजे गेस्ट हाउस के निकट दिखा था।
कुछ देर वह गेस्ट हाउस के बाहर खड़ा रहा, और चला गया। काजल के ब्यूटी पार्लर जाने की बात मालूम चलने पर रात करीब नौ बजे वह सीधे ब्यूटी पार्लर जा पहुंचा। बाहर गेट पर खड़े होकर उसने काजल का नाम लिया। वहां उसे देखकर काजल डर गई। काजल ने बाहर आने से मना किया और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उस समय दीपक के सिर पर खून सवार था।
आर्यन ब्यूटी पॉर्लर संचालिका ने दीपक को अंदर आने से रोका और दरवाज़ा बंद कर दिया। पति को बुलाने चली गईं। तब तक गुस्से में पागल हो चुके दीपक ने ब्यूटी पार्लर के दरवाजे का कांच तमंचे की बट मारकर तोड़ दिया और भीतर जा घुसा। अंदर आकर काजल से अपने साथ चलने की जिद करने लगा। काजल उसके साथ जाने को राजी नहीं थी। काजल अंदर की ओर भागी, तभी आरोपी दीपक ने तमंचे से गोली चला दी। एक गोली ब्यूटी पार्लर के शीशे में लगी, जिससे वह चकनाचूर हो गया, जबकि दूसरी गोली सीधे काजल के सीने में जा धंसी। घटना को अंजाम देने के तुरंत बाद दीपक अपने एक दोस्त के साथ भाग निकला। अस्पताल मेंउसे मृत घोषित कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *