सोनाक्षी सिन्हा-ज़हीर इकबाल शादी के बंधन में बंधे, फोटो साझा करते हुए सोनाक्षी ने लिखा ये पोस्ट

सोनाक्षी सिन्हा ने बीती 23 जून को जहीर इकबाल के साथ शादी  कर ली है।  दोनों ने अपने करीब सात साल पुराने रिलेशन को शादी के बंधन में तब्दील किया है। मजहब की दीवार तोड़ दोनों ने एक-दूसरे को अपनाया । एक-दूजे के हो जाने की खुशी दूल्हा और दुल्हन दोनों के चेहरे पर बेहद दिखाई दे रही है।

 

अब अपनी खुशी को सोनाक्षी ने शादी की तस्वीरों के साथ शब्दों में साझा किया है। जहां सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने बीते रविवार 23 जून को दोनों परिवारों और करीबी लोगों की मौजूदगी में शादी का पंजीकरण कराया। इसके बाद भव्य रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया। दोनों की शादी में फिल्मी हस्तियां भी शामिल हुईं।  सोनाक्षी ने खुद कुछ खास तस्वीरें साझा की हैं। और अपने सभी फैन्स और अन्य लोगों का शुक्रिया अदा किया है, जो उनकी और जहीर की शादी में शामिल हुए। दुआएं दीं। सोनाक्षी ने लिखा है कि  ‘वाह क्या दिन था!!! प्यार, खुशियां, साथ, उत्साह, गर्मजोशी और हमारे सभी दोस्तों, परिवार और टीम से मिला सहयोग….ऐसा लगा मानों कि दो प्यार करने वालों को मिलाने के लिए पूरी कायनात एक हो गई है और उन्हें वह सब कुछ दे देना चाहती है, जिसकी उन दो लोगों ने उम्मीद की थी, दुआएं की थीं और मांगा था’। एक-दूसरे को पाकर वाकई बेहद खुश हैं और इतना प्यार हमारी रक्षा कर रहा है। हम वाकई खुशनसीब हैं’। जहीर की लव स्टोरी वर्ष 2017 में 23 जून को ही शुरू हुई थी। इसका खुलासा खुद सोनाक्षी ने अपनी एक पोस्ट में किया है। करीब सात साल की डेटिंग के बाद दोनों ने शादी की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *