भेड़िये ने महिला पर किया हमला, एक भेड़िये के पकडे जाने के बाद बढ़े हमले

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़िये के हमले ही नहीं रहे हैं। दो बालिकाओं पर हमले के बाद बीते दिन बुधवार को देर रात एक महिला पर भेड़िये ने हमला किया । जहां इस हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़िये के हमले ही नहीं रहे हैं। दो बालिकाओं पर हमले के बाद बीते दिन बुधवार को देर रात एक महिला पर भेड़िये ने हमला किया । जहां इस हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।   बहराइच के थाना खैरीघाट इलाके की ग्राम पंचायत भवानी पुर का मजरा कोरियन पुरवा निवासी प्रताप की पत्नी पुष्पा देवी (55) बुधवार की रात अपने घर के बरामदे में सोइ हुई थी कि तभी भेड़िये ने महिला पर हमला कर उसे घायल कर दिया।

जल्दी से महिला को लेकर परिजन एम्बुलेंस की मदद से पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। यहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज बहराइच में महिला का इलाज चल रहा है। बतादें कि बहराइच के ही खैरीघाट क्षेत्र के महजिदिया निवासी शिवानी (10) और हरदी क्षेत्र के गड़रियनपुरवा निवासी सुमन (11) पर भेड़ियों ने मंगलवार रात हमला किया है। दोनों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

वहीं, बौंडी क्षेत्र में ग्रामीणों ने भेड़िया देखने का दावा किया है। जिले में भेड़ियों के हमलों में अब तक नौ बच्चों सहित 10 की मौत हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *