आज कुछ ही देर में मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल मेहता का अंतिम संस्कार सांताक्रूज हिंदू श्मशान घाट में होगा और इस दौरान मलाइका अरोड़ा, अमृता अरोड़ा और अर्जुन कूपर सहित कई सितारे नजर आएं। मलाइका और अमृता परिवार के परिवार के कई सदस्यों के साथ अपने पिता के घर से श्मशान घाट रवाना हुईं हैं और मलाइका के एक्स हसबैंड अरबाज खान भी वाइफ शूरा खान के साथ श्मशान पहुंच चुके हैं। सुबह 9 बजे अनिल मेहता (62) की बॉडी बांद्रा स्थित उनके अपार्टमेंट आयशा मैनोर के नीचे पड़ी मिली थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने छठवीं मंजिल से कूदकर अपनी जान दी। मलाइका अरोड़ा, अमृता अरोड़ा, अर्जुन कपूर सहित तमाम सितारें अनिल मेहता की अंतिम विदाई में शामिल होने के लिए श्मशान पहुंच रहे हैं।
मलाइका अरोरा के पिता के अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट पहुंचा परिवार, अरबाज़ पत्नी शूरा के साथ पहुंचे
