भोपाल : कुन्नूर के हेलीकॉप्टर हादसे में सीडीएस बिपिन रावत और उनकी समेत अन्य 12 का निधन हुआ था, जिसके बाद इस बड़े हादसे में यूपी देवरिया के ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह बच गए थे लेकिन इतने दिन की जिंदगी से जंग के बाद वरुण सिंहने कल बीते दिन बुधवार को अंतिम सांस ली। जिनका अंतिम संस्कार भोपाल के बैरागढ़ में 17 दिसंबर को पूरे राजकीय और सैन्य सम्मान के साथ होगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बोला अमर शहीद के परिवार को हम एक करोड़ रुपये की सम्मान निधि भेंट करेंगे। गुरुवार दोपहर करीब ढाई बजे उनकी पार्थिव देह भोपाल पहुंच गई। यहां उन्हें श्रद्धांजलि दी गई है।
आपको बतादें कि मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं भारत माता के सच्चे सपूत शौर्य के प्रतीक वीर योद्धा वरुण सिंह जी के चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित करता हूं। वे अद्भुत और अद्वितीय योद्धा थे। उन्होंने पहले भी मौत को मात दी थी। अब वे हमारे बीच नहीं हैं। उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय और सैन्य सम्मान के साथ किया जाएगा। वह परिवार पूरे देश का, पूरे प्रदेश का परिवार है। उनकी जो भी भावनाएं होंगी, उनका ध्यान रखते हुए हम कदम उठाएंगे। अमर शहीद को एक करोड़ रुपये की सम्मान निधि भी परिजनों को भेट करेंगे।
ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह की पार्थिव देह भोपाल पहुंचा,कल पूरे राजकीय सम्मान से होगा अंतिम संस्कार

