देहरादून : आज मंगलवार को छात्र संघ चुनाव हो रहे हैं , जिनमें आज सुबह से दून के डीएवी, डीबीएस, एमकेपी, एसजीआरआर और मालदेवता समेत सभी कॉलेज में चुनाव जारी हैं। जो कि शाम पांच बजे तक होंगे। होगा। वोटिंग के बाद मतगणना कर चुनाव परिणाम आज ही घोषित किया जाएगा। इसी दिन शपथ ग्रहण होगा। डीएवी पीजी कॉलेज में आठ बूथ बने हैं। बूथों पर कॉलेज के 4709 छात्र-छात्राएं अपने वोट का प्रयोग करेंगे।
प्रदेशभर के कॉलेजों में करीब एक लाख छात्र अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने वाले हैं। दून के डीएवी, डीबीएस, एमकेपी, एसजीआरआर और मालदेवता समेत सभी कॉलेज में चुनाव जारी हैं। डीएवी पीजी कॉलेज में आठ बूथ बनाए गए हैं। इन बूथों पर कॉलेज के 4709 छात्र-छात्राएं अपने वोट डालेंगे। प्रदेशभर के कॉलेजों में करीब एक लाख छात्र अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। यातायात व्यवस्था के लिए ऋषिकेश से आने वाले वाहनों को कोयल घाटी और ऋषिकेश की ओर जाने वाले वाहनों को भारत बिहार की ओर से डायवर्ट किया गया है। छात्र संघ चुनाव पर 10:00 बजे तक 10% मतदान हुआ है