ओवरकॉन्फिडेंस में पकड़ा गया अंबानी को धमकी देने वाला ‘शादाब’

अरबपति बिजनेसमैन मुकेश अंबानी को पिछले लम्बे समय से कई बार धमकी भरे मेल -फोन कॉल्स मिल रहे हैं। इनसबके पीछे के चेहरे -आरोपी को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी एक 21  साल का लड़का है, जिसने सिर्फ अपने दोस्तों पर रौब जमाने और अपने तकनीकी ज्ञान पर अतिआत्मविश्वास करके मुकेश अंबानी को धमकी दीं और मजे लिए। पुलिस की सूझबूझ से उसकी ये चालाकी काम नहीं आई और उसे धरदबोचा गया।

इस आरोपी ने मुकेश अंबानी को जब ऑफिस में तीसरा ईमेल भेजा तो उसमें आरोपी ने लिखा कि ‘कैच मी इफ यू कैन’ इससे पुलिस को यह अंदाजा हो गया कि आरोपी उन्हें चुनौती दे रहा है।   गौरतलब है कि मुकेश अम्बानी के ऑफिस में बीते 27 अक्टूबर को एक ईमेल रिसीव हुआ जिसमें आया, जिसमें 20 करोड़ रुपये की मांग हुई थी और ना पूरी होने पर मुकेश अंबानी को मारने की धमकी मिली थी। कई और ईमेल भेजे गए, जिनमें पैसों की डिमांड 20 करोड़ रुपये से बढ़कर 400 करोड़ रुपये तक पहुंच गई। आरोपी ने किसी बैंक खाते की डिटेल्स आदि नहीं दी, जिनमें पैसा ट्रांसफर करना था। एक ईमेल में मुंबई पुलिस की उसे पकड़ने की योग्यता पर काफी चर्चाए हुईं इससे पुलिस समझ गई थी कि इसके पीछे जो भी है  वो अपनी तकनीकी ज्ञान का दिखावा करने के लिए ये ईमेल भेज रहा है। यह आरोपी गुजरात के कालोल से गिरफ्तार हुआ है। एक नौजवान राजवीर कांत है जो स्नातक की पढ़ाई कर रहा है।

आरोपी ने एक ग़लती की वो अपना आईपी  एड्रेस को दूसरे देश के आईपी एड्रेस में बदलने के दौरान वह गलती से अपना आईपी

डाल बैठा जिसे पकड़ा गया।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *