नैनीताल : गौरतलब है कि प्रदेश के हल्द्वानी के बनभूलपुरा में बीते दिन गुरुवार शाम को अतिक्रमण हटाने को लेकर बवाल हो गया जिसने एक आक्रामक रूप ले लिया है।जिसके बाद प्रशासन ने देर शाम उपद्रवियों के पैर में गोली मारने के आदेश जारी किए। इस दौरान छह लोगों की मौत होने की खबर सामने आई है।हल्द्वानी में आगजनी और हिंसा की घटना पर पूर्व सीएम हरीश रावत ने चिंता जाहिर की है उन्होंने कहा कि हल्द्वानी हमेशा से प्रेम, भाईचारे और सौहार्द का प्रतीक रहा है, वहां पर ऐसी घटना का होना बेहद दुखद है। ऐसे में अगर शांत हल्द्वानी में हिंसा हो रही है तो फिर यह गहन चिंता का विषय है। हरीश रावत ने सभी लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की है। कोटद्वार में पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट पर है। हर संदिग्ध व्यक्ति पर नजर रखी जा रही है।
सीएम धामी का आदेश –