प्रदेश में विशेषज्ञों की टीम ने 600 साइबर हमले किए नाकाम

प्रदेश में हुए सबसे बड़े साइबर हमले को एक माह पूरे हुए हैं।  इस हमले से सबक लेकर सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी ने कई बड़े बदलाव  किए हैं। पूरे सिस्टम को अत्यधिक सुरक्षित बनाने के साथ ही साइबर हमलों की निगरानी और उन्हें नाकाम करने का पूरा तंत्र भी मजबूत बनाया है।

पिछले माह तीन अक्टूबर को प्रदेश में सबसे बड़ा माकोप रैनसमवेयर का हमला किया गया था।  इस हमले की वजह से पूरा आईटी सिस्टम ठप हो गया था। कई दिन तक फाइलें लटकी रहीं। धीरे-धीरे सचिव आईटी नितेश झा के नेतृत्व में काम शुरू हुआ तो बात आगे बढ़ती चली गई।  यह टीम 24 घंटे हर हमले पर नजर रख रही है। उन्होंने बताया कि दिवाली के दौरान छुट्टी के बावजूद इस टीम ने 600 से अधिक हमलों को नाकाम किया है। Uttarakhand Cyber Attack News Experts Team Foiled 600 Cyber Attacks

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *