लोकसभा मतदान Live : मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने डाला वोट, ईवीएम में खराबी की शिकायत

अमेठी : समाजवादी पार्टी की महिला सभा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गोंडा से इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी श्रेया वर्मा ने अपनी मां सुधा वर्मा बहन तान्या वर्मा के साथ बाराबंकी के सिरौलीगौसपुर मतदान केंद्र पर मतदान किया। उन्होंने मतदाताओं से वोट डालने की भी अपील की।  जालौन के जगतपुर अहीर में लोगों ने अपनी मांगों को लेकर चुनाव का बहिष्कार किया। जिसके बाद से बूथ पर सन्नाटा है। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने अपने पूरे परिवार के साथ मतदान करने पहुंचे। लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में वह लखनऊ मोंटेसरी स्कूल में वोट डालने पहुंचे।  रायबरेली में पैर में फ्रैक्चर होने के बावजूद जामवंत राय अपने परिवार के साथ वोट डालने आईटीआई केंद्रीय विद्यालय मतदान केंद्र पहुंचे हैं।  वहीँ खबर आ रही है कि हमीरपुर में सरीला के जीआईसी इंटर कॉलेज में बूथ संख्या 90 पर ईवीएम मशीन खराब हुई है। लगभग 15 मिनट बाद ईवीएम को सही कर मतदान शुरू हुआ।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *