28 सालों में पहली बार 44 पहुंचा पारा, हवाओं से तप रही पश्चिमी यूपी

नौतपा में राजस्थान की गर्म हवाओं से पश्चिमी यूपी की धरती गरम हो रही है। मई में पहली बार तापमान 44 डिग्री हो गया है। पिछले 22 साल में 28 मई का दिन सबसे अधिक गर्म दर्ज किया गया। दो जून तक राहत मिलने के आसार नहीं हैं। इस समय गर्मी से राहत नहीं मिल रही है। दिन-रात काटनी परेशानी हो रही है। राजस्थान की तरफ से आ रही गर्म हवाओं के चलते गर्मी का असर बढ़ता जा रहा है। गर्मी के सितम के चलते लोग हलकान हैं। दिन में तापमान 44 डिग्री पर पहुंच गया है। अभी 48 घंटे तक ऐसे ही मौसम के बने रहने के आसार हैं। अधिकतम तापमान 44 डिग्री व न्यूनतम 24.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विवि के मौसम वैज्ञानिक डॉ. यूपी शाही का कहना है कि 28 मई पिछले करीब 22 वर्षों में सबसे ज्यादा गर्म रहा है। यहां का तापमान रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। इससे बचने के लिए लोगों को आम या कैरी, सेब, केला, तरबूज, खरबूजा, संतरा, बेरीज, खीरा, लौकी, तोरई, नींबू, कीवी व नारियल का सेवन करना चाहिए। इन फलों व सब्जियों में काफी संख्या में मिनरल्स होते है, जो शरीर को ऊर्जा देते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *