यूपी : लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में यूपी की 13 सीटों पर मतदान खत्म हुआ है। इस चरण में पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र पांडेय, पंकज चौधरी और अनुप्रिया पटेल के अलावा अफजाल अंसारी समेत 144 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद हो चुका है।
पिपराइच- 58.25
गोरखपुर शहर- 45.44
गोरखपुर ग्रामीण- 52.90
सहजनवा- 54.31
कैंपियरगंज- 52.56
छानबे- 54.47
मिर्ज़ापुर- 50.59
मझवा- 57.32
चुनार- 57.15
मिर्ज़ापुर- 50.59
मझवा- 57.32
चुनार- 57.15
मड़िहान- 59.96
महराजगंज के भिटौली थाना क्षेत्र में ग्राम पंचायत पकड़ी दीक्षित के बूथ संख्या 354 पर मतदान करते हुए एक युवक वीडियो बनाते हुए पकड़ा गया है। पुलिस पकड़कर उसे भिटौली थाने में ले गई।