लोकसभा चुनाव के परिणाम से एक दिन पहले और एग्जिट पोल के अंदेशों के बाद ही आज सोमवार को शेयर बाजार जबरदस्त खिला हुआ खोला गया है। सेंसेक्स और निफ्टी शुरुआती कारोबार में अपने-अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गए। इससे पहले प्री ओपनिंग के दौरान सेंसेक्स ने 2600 अंक से ऊपर की छलांग लगाई। वहीं, निफ्टी भी 800 अंक से ज्यादा की बढ़त के साथ खुला। एक समय अपने ऑल टाइम हाई 76,583.29 तक पहुंचा। आपको बतादें कि शेयर बाजार में आज सुबह सोमवार को जबरदस्त को मिली है। एग्जिट पोल में भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की निर्णायक जीत का अनुमान लगाए जाने के बाद शेयर बाजार अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। इससे निवेशकों में काफी उत्साह देखने को मिला। सेंसेक्स 1859.88 अंकों की बढ़त के साथ 75,821.19 के रिकॉर्ड स्तर पर खुला। निफ्टी भी 603.85 अंकों की उछाल के साथ 23,134.55 पर खुला। इस दौरान निफ्टी बैंक पहली बार 50 हजार के पार पहुंच गया। सुबह 10 बजकर 39 मिनट पर सेंसेक्स 1,989.44 (2.68%) अंकों की बढ़त के साथ 75,978.12 जबकि निफ्टी 608.35 (2.70%) अंक मजबूत होकर 23,139.05 पर कारोबार करता दिखा।
Related Posts
जनता ने ली राहत की सांस,पेट्रोल-डीज़ल हुआ सस्ता
काफी लम्बे समय से पेट्रोल-डीजल के दामों से ट्रस्ट जनता को सरकार ने राहत दी है जिसके चलते अब बढ़ती हुई…
सेंसेक्स 100 अंक,निफ्टी 19600
दिन के निचले स्तरों से संभला बाजार; सेंसेक्स 100 अंक मजबूत, निफ्टी 19600 के पार
बाज़ार मजबूत: सेंसेक्स 300 अंक उछला, निफ्टी 17450 से ऊपर
मुंबई : आज भारतीय कारोबारी बाजार का चौथे दिन गुरूवार की शुरुआत मजबूती से हुई है। जिसमें सेंसेक्स 300 अंक ऊपर…