लोकसभा चुनाव के छठे चरण की 14 सीटों पर आज मतदान जारीहै। इस चरण के लोकसभा चुनाव में 162 प्रत्याशी मैदान में उतरे हैं। इनमें 146 पुरुष और 16 महिला हैं। दोपहर 11 बजे तक 25.51 फीसदी मतदान हुआ। जिसमें सबसे अधिक औराई विधानसभा में 27.22 फीसदी मतदान हुआ। इसके अलावा भदोही विधानसभा में 26.75 फीसदी, ज्ञानपुर विधानसभा में 25.30 फीसदी और प्रयागराज के हंडिया में 23.97 और प्रतापपुर में 24.41 फीसदी मतदान हुआ है।
पढ़े कहा कितना प्रतिशत हुआ मतदान –
मछलीशहर लोकसभा सीट पर 27.18 फीसदी मतदान
फुलपुर सीट पर 22.85 प्रतिशत मतदान
प्रतापगढ़ लोकसभा सीट पर 26.35 फीसदी मतदान
अंबेडकर नगर सीट पर 30.02 फीसदी मतदान
आजमगढ़ सीट पर 28.60 प्रतिशत वोटिंग
बस्ती लोकसभा सीट पर 29.08 फीसदी मतदान
भदोही लोकसभा सीट पर 25.51 प्रतिशत वोटिंग
डुमरियगंज लोकसभा सीट पर 27.74 फीसदी मतदान
जौनपुर सीट पर 26.81 प्रतिशत वोटिंग
संत कबीर नगर लोकसभा सीट पर 27.35 प्रतिशत मतदान
श्रावस्ती लोकसभा सीट पर 26.69 फीसदी वोटिंग
सुल्तानपुर लोकसभा सीट पर 28.05 प्रतिशत मतदान