नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है लगातार इसमें कुछ नया मोड़ आ रहा है वहीँ दिल्ली में जबरदस्त सियासत भी जारी है। जहां एक तरफ आम आदमी पार्टी इसे भाजपा की साजिश करार दे रही है वहीँ अब भाजपा के नेता भी इस मामले को लेकर आप को घेरने में पीछे नहीं हट रहे हैं।
अब कांग्रेस सांसद शशि थरूर और केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी के बीच इस मामले पर बहस छिड़ गई है। पुरी ने कांग्रेस नेता को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि उन लोगों को शर्म आनी चाहिए जो कहते हैं कि यह महत्वपूर्ण मुद्दा नहीं है। शशी थरूर ने आगे कहा, ‘आप ने आधिकारिक बयान दिया है। मुझे इसमें कुछ भी जोड़ने की जरूरत नहीं दिखती। हमने उन्हें (स्वाति) को नियुक्त नहीं किया है। इसलिए यदि वे जानते हैं, तो उन्हें केवल बोलने दीजिए। दूसरे, इस मुद्दे को बार-बार उठाकर भाजपा क्या चाहती है? यह देखने के लिए कि लोगों द्वारा महसूस किए गए देश की वास्तविकता बेरोजगारी, महंगाई पर चर्चा नहीं की जाती है।