अब तक डेढ़ लाख श्रद्धालुओं ने किये बाबा बर्फानी के दर्शन, रिकॉर्ड टूटने की सम्भावना

श्री अमरनाथ यात्रा के लिए देशभर से आ रहे श्रद्धालुओं में भारी जोश और भक्ति का उत्साह देखा जा रहा है। बाबा बर्फानी के दरबार में पहुंचने को श्रद्धालु बेहद उत्साहित नज़र आ रहे हैं। इस बीच बीते दिन शुक्रवार को 21686 श्रद्धालुओं ने पवित्र हिमलिंग के दर्शन किए, जिससे पिछले सात दिन में यह आंकड़ा 151942 पहुंच गया है। हालांकि श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड की ओर से आधिकारिक आंकड़ा जारी नहीं किया है। इस बीच आधार शिविर भगवती नगर जम्मू से 259 छोटे बड़े वाहनों में 6919 श्रद्धालुओं का जत्था कश्मीर के लिए रवाना हुआ।शिविर जम्मू से बालटाल के लिए गए 2542 श्रद्धालुओं में 1753 पुरुष, 712 महिलाएं, 9 बच्चे, 61 साधु और 7 साधवी शामिल हैं। पहलगाम रूट के लिए गए 4377 श्रद्धालुओं में 3488 पुरुष, 723 महिलाएं, 7 बच्चे, 153 साधु और 6 साधवी शामिल रहीं। जम्मू शहर के महाजन हाल, वैष्णवी धाम और पंचायत भवन में तत्काल पंजीकरण के लिए बड़ी संख्या में शिवभक्त पहुंच रहे हैं। पुरानी मंडी जम्मू स्थित श्री राम मंदिर और गीता भवन में साधु संतों का पंजीकरण भी जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *