कुलगाम जिले के मोदेरगाम गांव में मुठभेड़ जारी है। पुलिस और सुरक्षा बलों ने आतंकियों को घेरा रखा है साथ ही दोनों तरफ से गोलीबारी का सिलसिला लगातार जारी है। कश्मीर जोन पुलिस ने जानकारी दी है। अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के मोदेरगाम गांव में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में एक जवान घायल भी हुआ है और उसे नजदीकी जिसके अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सेना की 9 आरआर और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष सूचना पर घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया। अमरनाथ शुरू होने के बाद जम्मू-कश्मीर में पहली मुठभेड़ हुई है। 29 जून को अमरनाथ यात्रा शुरू हुई थी। संयुक्त टीमें संदिग्ध स्थान की ओर बढ़ीं, छिपे हुए आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी की, जिस पर जवाबी कार्रवाई की गई, जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई।
सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक जवान शहीद
