इन रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी, जैश-ए-मोहम्मद का नाम लिखा

राजस्थान के हनुमानगढ़ में एक अज्ञात व्यक्ति ने रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी भरा पत्र भेजा है। जिसमें जैश-ए-मोहम्मद के नाम से धमकी दी गई है। जानकारी मिलने के बाद BSF, GRP, RPF और जंक्शन पुलिस ने स्टेशन की तलाशी ली, वहीं GRP थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इस जांच में कुछ भी नहीं निकला लेकिन बीते 11 महीनों में प्रदेश में ऐसी धमकियां लगातार मिल रही हैं। इससे पहले राजधानी जयपुर में स्कूल, मॉल और एयरपोर्ट को भी बम से उड़ाने वाले ई-मेल मिल चुके हैं।11 महीनों में प्रदेश में 7 बम होने की खबर मिली है। इसमें कल के घटनाक्रम के अलावा पिछले साले 27 दिसंबर के बाद इस साल 15 फरवरी, 26 अप्रैल, 29 अप्रैल, 13 मई, 18 जून और 22 अगस्त की तारीखें हैं जिसमें साल 27 दिसंबर को भी जयपुर सहित करीब आधा दर्जन से अधिक एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। ऑफिशियल कस्टमर केयर आईडी पर ईमेल मिलने के बाद जयपुर एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी मच गई थी। तब भी जांच में किसी तरह की कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली थी। जयपुर एयरपोर्ट की ऑफिशियल आईडी पर डॉन ऑफ इंडिया नाम की आईडी से ई-मेल भेजकर धमकी दी गई थी। जांच में सुरक्षा एजेंसी और पुलिस को कोई संदिग्ध सामान नहीं मिला था। 29 अप्रैल को जयपुर एयरपोर्ट को फिर बम से उड़ाने की धमकी दी गई लेकिन इस बार भी यह अफवाह निकली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *