तेज रफ्तार निजी बस ने आज मंगलवार सुबह नेमपुर-दोस्तपुर रोड पर कामतागंज बाजार के पास साइकिल सवार छात्र को रौंद दिया। हादसे में छात्र की मौत से नाराज ग्रामीणों ने चालक को बंधक बनाया और तोड़फोड़ की। नाराज छात्रों ने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर जाम लगा दिया। पुलिस और प्रशासनिक अमले पर छात्रों व ग्रामीणों ने पथराव किया अभी एक्सप्रेस वे पर आवागमन ठप है। दोस्तपुर के पसियापारा गांव का लवकुश (14) रामदेव सिंह इंटर कॉलेज कामतागंज में कक्षा आठ का छात्र था। मंगलवार सुबह साइकिल से स्कूल पढ़ने जा रहा था। कामतागंज बाजार के पास तेज रफ्तार निजी बस ने छात्र को कुचल दिया। लवकुश की मौके पर ही मौत हो गई।
सुल्तानपुर में बस ने साइकिल सवार छात्र को कुचला, तोड़फोड़, पथराव
